लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। उतरेठिया बाजार में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को उद्योग व्यापार मंडल उतरेठिया इकाई की ओर से स्थानीय पुलिस के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस से अपील की गई। इस दौरान पुलिस ने व्यापारियों को सलाह दी कि बाजार की सुरक्षा के लिए एक निजी नाइट गार्ड की तैनाती की जाए, ताकि रात्रि में होने वाली चोरी या संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। पुलिस ने व्यापारियों से अपील की कि जिन दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वे जल्द से जल्द कैमरे लगवाएं। एक कैमरे की लोकेशन मुख्य सड़क की ओर अवश्य रखें, जिससे किसी घटना की स्थिति में फुटेज मिल सके। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सक्सेना, महिला अध्यक्ष...