वाराणसी, जून 26 -- रामनगर। चोरी के अलग-अलग मामले में रामनगर पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक और थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह ने बताया कि बुधवार रात बघेली टोला के पास से चोरी के आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक घड़ी, पर्स और मोबाइल बरामद हुआ। दूसरी घटना किला रोड पर स्थित पाल लस्सी की दुकान से हुई थी। दुकान से मोबाइल चोरी हो गई थी। पुलिस ने बिहार निवासी एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद किया। उधर भीटी चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ राबर्ट्सगंज के सुकुरत निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...