जमशेदपुर, मई 29 -- जमशेदपुर।आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 स्थित एक मकान में 19 मई को हुई चोरी के मामले में खुलासे के बाद पुलिस अब वेटरों की जांच करेगी। यह जांच चार वेटरों के पकड़े जाने के बाद हुआ है जिन्होंने चोरी की थी। उनके पास से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए गए हैं। आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देकर लगभग चार लाख रुपये के जेवरात और एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। पीड़िता ने घटना के बाद आजादनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिन्हें गिरफ्तार किया गया उनमें राज अंसारी, मोहम्मद महफूज और उमर शाहरुख शामिल हैं। सभी आरोपी कपाली के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से चांदी की पायल, चांदी की अंगूठियां, सोने की नोज पिन, घड़ियां और लगभग 3,650 रुपये नकद बरामद किए हैं। डीएसपी बच्चन देव कुजूर ने बताया कि यह मामला अपने आप में गंभीर ह...