बगहा, अप्रैल 21 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज आरपीएफ ने बीती रात्रि में हरिनगर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल केबल की चोरी करते एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मनोज कुमार (40) नरकटियागंज के हरदिया चौक का निवासी है। यह जानकारी आरपीएफ के पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने दी है। श्री कश्यप ने बताया कि चोरी की इस घटना में रविवार को दो और लोगों अमित कुमार शर्मा व रामू कुमार की गिरफ्तारी की गई है। ये दोनों रेल कर्मचारी हैं। पोस्ट कमांडर ने बताया कि पूछताछ में मनोज द्वारा बताया गया कि वह सब्जी का ठेला लगाता है। उसको टेम्पो में सामान लदवाने के लिए 500 रुपये देने की बात कही गई थी। उसे चोरी की जानकारी नहीं थी। मनोज द्वारा बताया गया कि सिग्नल विभाग के हेल्पर अमित कुमार शर्मा और रामू कुमार ने उससे सामान लदवाने के लिए कहा था। अम...