चित्रकूट, अप्रैल 27 -- चित्रकूट। संवाददाता न्यायिक मजिस्ट्रेट मऊ एस आनंद की अदालत ने चोरी के मामले में दिनेश निवासी कुडी बरहा थाना जनेह जनपद रीवा मध्य प्रदेश को एक वर्ष दो माह के साधारण कारावास की सजा एवं एक हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। बीते 26 सितंबर 2007 को चुनकू निवासी कस्बा व थाना बरगढ़ ने तहरीर देकर दिनेश के खिलाफ चांदी के आभूषण चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर गहने बरामद किए थे। इसके बाद न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए दोषी को सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष से सहायक अभियोजन अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने प्रभावी बहस की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...