हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- राठ, संवाददाता। लेखपाल के सूने घर से चोरी करने में असफल चोर सीसीटीवी कैमरा ले गए और फाटक में अपना ताला लगा गए। लेखपाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। कमलेश चतुर्वेदी ने बताया कि वह राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। बुधौलियाना मोहल्ला में विराट सिटी के आगे रिहायशी मकान है। वह 14 दिसंबर को किसी काम से पैतृक गांव इंदरपुरा गया हुआ था। 15 दिसंबर की रात सूने घर में घुसकर चोरों ने मुख्य द्वार का गेट और मकान में लगे दो सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। जिसमें एक सीसीटीवी कैमरा अपने साथ ले गए। लोहे के फाटक में लगा हुआ लाक ना खोल पाने से चोर गृहस्थी का सामान चोरी नहीं कर सके। चोरी करने में असफल नाराज चोरों ने तोड़े गए ताले के स्थान पर दूसरा ताला लगाकर भाग गए। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट लि...