समस्तीपुर, अप्रैल 16 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के भुसवर वार्ड-6 स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की बनी राम, लक्ष्मण एवं जानकी की मूर्ति तथा जेवरात चोरी मामले में पूर्व मुखिया सह मंदिर कमिटी के अध्यक्ष शिवदानी प्रसाद सिंह ने स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना 14 अप्रैल की रात्रि करीब एक बजे हुई। जबकि ग्रामीणों द्वारा हमें सूचना सुबह 4 बजे मिली। जानकारी पर मंदिर परिसर पहुंचकर जब पुजारी राम कैलाश राय से घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि रात्रि करीब एक बजे 3 अज्ञात चोर जबरन मुझसे गर्भगृह का चाबी छीन लिया और सभी मूर्ति चोरी कर दक्षिण दिशा की ओर भाग गया। अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर गांव के बीच में है। मुझे संदेह है कि घटना रात्रि एक बजे की है और पुजारी द्वारा ग्रामीणों को सूचना सुबह 4 बजे दी गई। उन्ह...