हाजीपुर, अगस्त 20 -- लालगंज, संवाद सूत्र मोबाइल चोरी के मामले में लालगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए दो आरोपित को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुरगंज के दो आरोपित को लालगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ के दौरान उसके निशानदेही पर चोरी की मोबाइल बरामद किया गया है। लालगंज पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपित से पूछताछ किया जा रहा है। इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल चोरी के मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद कार्रवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...