दरभंगा, मई 19 -- लहेरियासराय। शिमला पुलिस ने चोरी के मामले में दरभंगा पुलिस के सहयोग से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के रुपए के संग कई जेवरात बरामद किये हैं। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि शिमला सदर थाने में नगर व जेवरात की चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इस मामले में शिमला पुलिस ने हॉस्पिटल रोड में लहेरियासराय थाने के एसआई पीयूष कुमार के सहयोग से छापेमारी की। इसके बाद बिशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर में एसआई अंजना कुमारी व एएसआई नीरज चौबे के सहयोग से छापेमारी कर चोरी किये गए नगद चार लाख 10 हजार 300 रुपये व जेवरात की बरामदगी की। बरामद जेवरात में एक सोने का हार छह टुकड़ों में कटा हुआ, एक सोने का कड़ा दो टुकड़ों में कटा हुआ, तीन झुमके, जिसमें से एक दो भागों में कटा हुआ, एक सोने का छोटा झुमका, दो सोने की अंगूठी,...