दरभंगा, जुलाई 1 -- बहेड़ी। नगर पंचायत बहेड़ी के ब्लॉक मोड़ स्थित उमा किराना स्टोर के प्रोपराइटर रमाकांत महतो ने अपनी दुकान से छह लाख रुपये के सामान व नगद चोरी कर लेने का आरोप लगाकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस कांड में तीन अभियुक्तों को रविवार की रात गिरफ्तार कर सोमवार को तीनों को न्यायिक हिरासत से भेज दिया। रमाकांत महतो ने बताया कि दुकान में चोरी होने का शक होने पर उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इसमें देखा कि इसी दुकान का स्टाफ आनंद कुमार दूसरी मंजिल की खिड़की से दुकान का दरवाजा खोलकर सुभाष कुमार के साथ रात एक से दो बजे के बीच दुकान में प्रवेश कर गल्ला से 81 हजार रुपए की चोरी कर ली। उन्होंने आरोपितों पर दुकान में दो महीने से चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने साक्ष्य के रूप में सीसीटीवी के 14 दिनो...