भभुआ, मार्च 8 -- (पेज तीन) भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित बेतरी के शिवा बिंद की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त मामले में मोकरी के नीतीश कुमार ने थाने में शिवा के खिलाफ केस किया है। उसपर पायल, बर्तन, नकद चोरी करने का आरोप लगाया गया है। हि.प्र. सदर अस्पताल लाई गई महिला की मौत भभुआ। सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाई गई एक महिला की स्वास्थ्य जांच कर डॉ. निशिकांत ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। मृतका सलमा बीबी भभुआ शहर के वार्ड 13 निवासी उमैर फारुकी की पत्नी थी। परिजनों ने बताया कि रात में ही तबीयत खराब हुई थी। सदर से इलाज के बाद घर ले जाया गया था। फिर तबीयत खराब हुई, तो ...