रुडकी, दिसम्बर 6 -- कलियर। घर में हुई चोरी की घटना में कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित शनिवार को एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल से मिले और मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की। इमलीखेड़ा निवासी सुरेश के अनुसार 20 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे उसके घर में घुसकर चोरों ने सोने के जेवर और करीब 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए थे। घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। लेकिन कई दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी वजह से वह शनिवार को एसपी देहात से मिले और पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने संबंधित को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...