दरभंगा, अगस्त 26 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के कटाशा बाजार में दो दुकानों में चोरी एवं दो दुकानों में चोरी के प्रयास के मामले में सिंहवाड़ा पुलिस ने पैगंबरपुर गांव में छापेमारी कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पिछले सप्ताह चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान एवं एक किराना दुकान में ताला तोड़ने का प्रयास किया था एवं एक किराना दुकान का करकट तोड़कर रुपये व कुछ सामान की चोरी की थी। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष वसंत कुमार के अनुसार तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार पैगम्बरपुर निवासी विवेक कुमार एवं एक नाबालिग आरोपित ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने का औजार बरामद किया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उसी रात बगल के लोहार क...