बलरामपुर, सितम्बर 13 -- बलरामपुर संवाददाता। मोटरसाइकिल चोरी की घटना करने वाले आरोपी को ललिया पुलिस ने पकड़ा है। चोर के पास चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि 20 अगस्त को साधूपुरवा निवासी आत्माराम यादव पुत्र जगजीवन यादव ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मोटरसाइकिल व फोन चोरी कर लिया है। सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौराने प्रकाश में आये अभियुक्त नियाज अहमद उर्फ नादिल उर्फ नागराज पुत्र मकसूद नाऊ निवासी सुआवपुल को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई। सीओ डा जितेन्द्र कुमार की अगुवाई में थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, उप निरीक्षक प्रतीक पांडेय, उप निरीक्षक ब्रह्मानंद चौधरी, हेड कांस्टेबल राकेश मौर्य, सुनील कुमार, कांस्टेबल अजीत कुशवाहा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी क...