बस्ती, मार्च 5 -- यूपी के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां छावनी थाने की पुलिस ने दूसरी शादी रचा रहे गोंडा के पीएसी के एक सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया है। वह छावनी क्षेत्र के एक गांव में दूसरी शादी कर रहा था। जानकारी होने पर उसकी पहली पत्नी ने पहुंचकर विरोध जताया। सिपाही व उसके करीबियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। देवरिया जिला की रहने वाली युवती की शादी 16 दिसंबर 2020 को गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित दुर्जपनपुर निवासी जय चौहान के साथ हुई थी। जय चौहान सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी में सिपाही ट्रेनर के पद पर तैनात है। युवती ने पुलिस को तहरीर दी। उसने कहा कि उसका अपने पति से देवरिया न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।...