बलरामपुर, जनवरी 6 -- बलरामपुर। कोतवाली नगर की पुलिस ने चारी की घटना को 12 घंटे के भीतर अनावरण किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि पांच जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शाहिद अहमद अंसारी ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि 30 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर 60 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक मोबाइल व जेवरात उठा ले गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। मंगलवार को पुलिस ने मामले से सम्बन्धित बृजेश कुमार सिंह, अर्चना राव, शहजहां व जरीना को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...