चतरा, अगस्त 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के किशुनपुर मुहल्ला से बीते दिन चोरी हुए ऑटो को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने ऑटो को बाबाघाट मैदान के पीछे जंगल से लावारिस हालत में बरामद किया। ऑटो मालिक संतोष कुमार ने बताया कि उसका टेम्पो बीते दो अगस्त को उसके घर के सामने से चोरी हो गयी थी। जिसके बाद उन्होंने सदर थाना में आवदेन दिया था। आवेदन के आधार पर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया था। पुलिस ने मंगलवार को ऑटो को बरामद कर लिया है। ऑटो मिलने के बाद संतोष और उनके परिजनों में हर्ष है। ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष राजू दबगर ने कहा कि पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र हैं, जो गरीब ऑटो चालक का चोरी हुए आटो को बरामद कर उसे सौप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...