मोतिहारी, दिसम्बर 25 -- मोतिहारी, निसं। शहर के हेनरी बाजार स्थित जूता गोदाम से सामान की चोरी करनेवाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का जूता बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश हेनरी बाजार निवासी रौशन कुमार है। मामले में नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला निवासी लालबाबू प्रसाद के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कहा है कि उसके जूता गोदाम के बगल में रौशन कुमार किराए के मकान में रहता है। बिगत चार माह से राम में सीढी के रास्ते उसके गोदाम से जूता व चप्पल करीब दो से तीन लाख रुपए का चोरी कर बेंच रहा था। नगर पुलिस की डायल 112 की टीम ने सूचना दी की रौशन कुमार को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि चोरी के जूता-चप्पल के साथ गिरफ्तार ब...