मुजफ्फरपुर, मार्च 24 -- मुजफ्फरपुर। चोरी गए फास्ट फूड के ठेले के साथ शातिर सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह करजा इलाके का रहने वाला है। सदर थाने की पुलिस ने रविवार की रात उसके घर पर छापेमारी कर ठेला जब्त किया। साथ ही पुलिस ने सुमित को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि इस मामले में एक और शातिर का नाम आया है। उसकी तलाश में भी छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है 19 मार्च की रात पताही इलाके से उक्त फास्ट फूड के ठेले की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...