जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता वलिदाद के काली स्थान से चोरी हुए एमप्लीफायर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है। मेहंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि दो दिन पहले वलीदाद के काली स्थान से एमप्लीफायर की चोरी की गई थी। ग्रामीणों की सूचना के बाद शुक्रवार को पुलिस ने बलिदाद स्थित विश्वकर्मा टेंट हाउस से चोरी की गई एमप्लीफायर को बरामद कर लिया। इस दरमियान टेंट हाउस के कर्मी जितेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...