कटिहार, नवम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्व रेलवे स्टेशन परिसर में चलाए गए विशेष जांच अभियान में एक कुख्यात चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ पोस्ट (ईस्ट) और सीपीडीएस टीम के संयुक्त अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। दारोगा आबेदानंद ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी के पास से एक चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जीआरपी थाना कटिहार के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...