फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के कसियापुर गांव की प्रतीक्षा देवी पत्नी वीरेंद्र पटेल ने बताया कि शनिवार रात दरवाजे पर बने पशु बाड़े से चोर दो भैंसे चोरी कर ले गए थे। रविवार भोर पहरजब परिजनों ने भैंसों को गायब देखा तो पड़ोसियों को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। भैंसो की तलाश शुरु की गई तो एक भैंस रिंद नदी के किनारे गहरी खाई में घायलावस्था में पाई गई। दूसरी भैंस भी वही कुछ दूरी पर एक नाले में बंधी मिली। थाना प्रभारी धनजंय सरोज ने बताया कि भैंसे मिल गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...