रामगढ़, दिसम्बर 8 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए दुर्गा मंडप स्थित पीएनबी बैंक के पास से रविवार को दोपहर बाद 3 बजे एक बाइक चोरी हो गई थी। सूचना मिलने पर गिद्दी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुई बाइक को रिवर साइड भुरकुंडा से बरामद कर ली है। गिद्दी पुलिस ने बताया दुर्गा मंडप स्थित बैंक में इंटरनेट सर्वर का काम करने आए हजारीबाग निवासी युवक बोधी कुमार के बाइक चोरी की लिखित सूचना के बाद पुलिस ने बाइक की खोज बीन शुरू किया था। पता लगाने के क्रम में रविवार की रात में चोरी गए बाइक के रिवर साइड भुरकुंडा में खड़ा होने की सूचना मिली। जिसे मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस रिवर साइड तक बाइक ले गए चोर की खोजबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...