अयोध्या, सितम्बर 14 -- तारुन,संवाददाता। पुलिस की लचर कार्य शैली से करीब चार साल पहले चोरी हुई बाइक सड़क पर फर्राटा भर रही है। पुलिस मामले मे आजतक चोरी का मुकदमा दर्ज कर महज खानापूर्ति ही कर सकी है। बाइक स्वामी के मोबाइल पर मोटरसाइकिल के चालान होने की सूचना मिलने पर स्वामी के पैरों तले जमीन खिसक गई। चोरी के बाइक का चालान चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा गौहनिया का है। गांव निवासी अरुण कुमार गिरी ने बताया कि वह अपने बेटे प्रमोद के साथ 20 नवम्बर 2021 को क्षेत्र के कमला विकास नगर निवासी जयराम गिरी के यहां निमंत्रण गये हुए थे। उसी दौरान उनकी बाइक गायब हो गई। काफी खोजबीन करनें पर कोई सुराग नही लगा। पुलिस को तहरीर दी गई,पुलिस 25 नवम्बर को अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद उसे ठंडे बस्ते में ड...