गोरखपुर, जून 15 -- मोतीराम अड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थानाक्षेत्र के रामनगर करजहां चौराहा पर जमालुद्दीन अंसारी की 2 जून को चोरी गई मैजिक गाड़ी को पुलिस में बरामद कर लिया है। इसके अलावा कैंपियरगंज से चोरी मैजिक को भी पुलिस ने बरामद किया। खोराबार एसआई नवीन कुमार राय की टीम ने लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद शाहपुर थानाक्षेत्र के भेड़िया घाट निवासी सुंदरम कुमार गुप्ता (23) पुत्र अशोक कुमार गुप्ता को रविवार को गोरखपुर-देवरिया बाइपास से गिरफ्तार करके मैजिक गाड़ी को बरामद किया। आरोपी के पास से चोरी की दो मैजिक गाड़ी बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...