मुंगेर, मई 27 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर थाना क्षेत्र के रामपुर विषय पंचायत की रामपुर गांव में मवेशी चोरी की घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई गाय को बरामद कर लिया। मामले में आरोपित औरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना 24 मई की मध्य रात्रि की है, जब रामपुर गांव निवासी नौशाद की गाय उसके गौशाला से चोरी कर ली गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वादी के निशानदेही पर गाय को औरन के गुहाल से बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी औरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...