बस्ती, सितम्बर 19 -- साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के थानाक्षेत्र के गांवों में चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीण डरे व सहमें है। चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पूरी रतजगा कर गली-मोहल्लों में घूमकर सचेत कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चोर न केवल घरों में सेंध लगा रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट भी कर रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनओं को लेकर ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं। शाम से शुरू होकर भोर के चार बजे तक चल रहा है। गंधार गांव के अरुणराज भारतीय, अजय कुमार, कुलदीप कुमार, विकास कुमार, मोहित कुमार, शिवम एवं रतनलाल ने बताया जिले में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर डर का माहोल है। वही गंधरिया फैज के वसीम अहमद, कलीमुल्लाह, सहादत, बुद्धू, अब्दुल हफीज, अरबाज, शाह हुसेन, दिलावर ने बताया चोरी की घटनाओं से लोगों का सकून ...