मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- डुमरियाघाट। पुलिस ने दुबौलीबांध के समीप स्थित एनएच 27 पर ट्रक से डीजल चुराने के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरों में रंजन यादव व अरुण यादव है जो डुबौली गांव के निवासी है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि दोनों चोरों को 80 लीटर चोरी के डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसका साथी विवेक कुमार पुलिस बल को देख कर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कर दोनों गिरफ्तार चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...