चतरा, जून 26 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के जबड़ा और नावाडीह पनारी गांव में थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर चोरी के 6 मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति नावाडीह पनारी गांव के लखन यादव का पुत्र सुनील कुमार है। चतरा एसपी को गुप्त सूचना मिला था कि हंटरगंज के जबड़ा और नवाडीह पनारी गांव में चोरी के कई मोटरसाइकिल छुपा कर रखे गए हैं। इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को दोनों गांव में कार्रवाई कर मोटरसाइकिल को जब्त करने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा एक छापामारी दल गठित कर नवाडीह पनारी और जबड़ा गांव में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दोनों गांव के विभिन्न स्थानों पर छुपा कर रखे गए चोरी के 6 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। साथ ही चोरी का मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करत...