मधेपुरा, जून 29 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। मुख्य बाजार स्थित एसबीआई शाखा के सामने शुक्रवार की दोपहर बाइक के डक्किी तोड़कर चुराए गए पचास हजार रुपए पुलिस ने आठ घंटे के अंदर बरामद कर लिया। बताया गया कि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार सीएसपी में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोर की पहचान की। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि माणिकचंद मंडल ने थाने में अज्ञात चोर के विरुद्ध घटना की शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत दर्ज करने के बाद टीम गठित कर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोर की पहचान कर कार्रवाई की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुरावगंज वार्ड एक के जम्मू यादव का पुत्र आशीष कुमार बताया गया। उसके घर पर कोढ़ा थाने की पुलिस के सहयोग से छा...