लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- शनिवार को फरधान पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत नकहा पिपरी बाजार में चोरी के मोबाइल फोन बेचते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 17 चोरी के एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइलों के विभिन्न स्थानों से चोरी किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान नवीशान पुत्र कादिर खान, निवासी पचौद, पोस्ट अवधयी, थाना देवरुआ, जिला सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कलन्दर कॉलोनी, दिलशाद गार्डन, थाना सीमापुरी, जिला शाहदरा, दिल्ली में रह रहा था। पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही हिरासत में लेते हुए चोरी के सभी मोबाइल फोन कब्जे में लिए। आरोपी के विरुद्ध स्थानी...