प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- जेठवारा। इलाके के गंभीर गांव से छह जुलाई की रात चोरी तीन मोबाइल की छानबीन कर रही पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी के 11 मोबाइल बरामद किया। सोते समय मोबाइल गायब होने के बाद खोजबीन के दौरान पता चला कि सभी के मोबाइल गांव के ही प्रियांशु पटेल ने चोरी किए हैं। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश करने लगी। रविवार को एसआई राजीव वर्मा ने इलाके के खांडेय का पुरवा तिराहे से प्रियांशु पटेल को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन के दौरान उसकी बाइक भी चोरी की निकली। पुलिस ने उसके पास से 11 मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...