फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 28 -- फर्रुखाबाद । थाना मऊदरवाजा पुलिस ने सोलर पैनल चोरी करने पर आवाजपुर गांव निवासी अतुल उर्फ राजा निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए सोलर पैनल भी बरामद कर लिए है। अतुल उर्फ राजा के खिलाफ पहले से ही करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मालूम हो कि मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के निब्बी नगला गांव निवासी बीरेन्द्र सिंह ने 14 दिसम्बर को थाने में सोलर पैनल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसमें कहा था कि ग्राम रेहा में उनकी दुकानें बनी हुई हैं। इसमें तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगा था। रात में अज्ञात चोरों ने उनके सोलर प्लांट की छह प्लेटें चोरी कर ली। रविवार को पुलिस ने अतुल उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...