कौशाम्बी, अगस्त 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर थाना के एसआई अखिलेश सिंह गुरुवार की रात को गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि देवखरपुर चौराहा के समीप बाइक सवार दो युवक संदिग्ध हाल में खड़े हैं। सूचना पर एसआई ने हमराहियों के साथ युवकों की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। युवकों के पास से चोरी के दो सोलर पैनल बरामद हुए। पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान अमन कुमार पुत्र सोहनलाल और मंजीत कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासीगण उदिहिन बुजुर्ग के रूप में दी। दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की भोर में उदिहिन बुजुर्ग गांव के ही एक मकान के बाहर से उन्होंने सोलर पैनल खोला था, जिसे वह बेचने जा रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दु...