मिर्जापुर, मई 26 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के भावां बाजार से रविवार को चोरी की एक बोलेरो, एक बाइक तथा एक पिकअप के साथ चार चोर को पुलिस ने धर दबोचा। राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से कुछ महीनों पहले एक बोलेरो, एक बाइक तथा एक पिकअप चोरी हुई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही थी। रविवार को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो, एक पिकअप व एक बाइक के साथ चोर वाराणसी के मिर्जामुराद निवासी शिव कुमार व नीरज, जगरनाथपुर निवासी प्रेम शंकर, रोहित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...