बाराबंकी, अगस्त 11 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने रविवार की सुबह झंझरा चौराहे के पास से हिस्ट्रीशीटर अर्जुन चौहान व ठाकुर चौहान निवासी ग्राम गोवा मंझारा थाना मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जोड़ी पायल, 47 सौ रुपये व गैस सिलेंडर बरामद किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छह माह पूर्व क्षेत्र के दशवंतपुर गांव में नगदी व सिलेडर तथा तीन माह पूर्व पडितपुरवा गांव में एक घर से नगदी व जेवरात चोरी की थी। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...