प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 28 -- परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। बाजार स्थित साइकिल की दुकान में घुसे चोर हजारों रुपये का सामान समेट ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों के धरपकड़ को छापामारी शुरू की। बुधवार को चोरी के सामान के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां बाजार में मो. राशिद की साइकिल की दुकान है। सोमवार रात चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और हजारों रुपये का साइकिल का सामान, नकदी आदि उठा ले गए। मंगलवार को पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की धरपकड़ को छापामारी शुरू की। पुलिस ने दुकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोरी करते हुए युवकों का चेहरा दिखा तो पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को नान्हू का पुरवा के पास पुलिस न...