गाजीपुर, सितम्बर 27 -- नंदगंज। थाना क्षेत्र के सगरा चट्टी के पास स्थित बाग से शुक्रवार को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान तुरना गांव निवासी दिलीप कुमार व सोनू कुमार के रूप में हुई। दोनों आरोपी बीते 25 अगस्त की रात तुरना गांव स्थित इंटर लाकिंग सीमेंट की फैक्ट्री से चोरी के सामानों को बेचने जा रहे थे। इनके पास से एक सेट हैंडपंप और समरसेबुल बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...