मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- तुरकौलिया,निसं.। रघुनाथपुर पुलिस ने चोरी के 24 घंटे के अंदर चोरी के जेवरात व सामान के साथ दो चोर को पकड़ा है। पकडे गए दोनों चोर रघुनाथपुर के ही रहने वाले है। एक चोर वार्ड नंबर 28 के कारी साह का. पुत्र हर्ष राज है। जबकि दूसरा चोर कन्हैया साहनी का पुत्र संदीप कुमार है। बताया जाता है कि एक दिसंबर की देर रात में पंकज कुमार दूबे के रघुनाथपुर आवास से चोरों ने सोने के जेवरात व घड़ी सहित अन्य सामान चुरा लिया था। पंकज मूलतः हरसिद्धि थाना के माधोपुर कृतपुर मठिया के रहने वाले है। जो रघुनाथपुर में आवास बनाकर पंडितायी करते है। मामले में उनकी पत्नी रिंटू दूबे ने थाना में आवेदन दिया था। उसी रात व्यवसाई नीरज कुमार पाण्डेय के रघुनाथपुर आवास से चोरी हुई थी। नीरज मूलतः संग्रामपुर थाना के इमलिया गाँव के रहने वाले है। जिनका सुधा मिल्क पार...