चतरा, जनवरी 20 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने 18 जनवरी को पकिरिया स्थित सत्संग उपासना केंद्र में हुई चोरी मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से सत्संग उपासना केंद्र में चोरी गये पूजा में प्रयोग करने वाले पीतल के कई बर्तन को बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों में सदर थाना क्षेत्र के बुच्चीडाड़ी गांव निवासी अमित कुमार, पंकज कुमार ठाकुर और रोहन कुमार शामिल है। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को सोना यादव ने एक लिखित आवेदन देकर पकरिया स्थित सत्संग उपासना केन्द्र पकरिया में अज्ञात चोरों द्वारा एल्बेस्टर काट कर अंदर प्रवेश कर पूजा में प्रयोग करने वाले पीतल का बर्तन एवं दान पेटी से पैसा चोरी करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले को एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधि...