बुलंदशहर, जून 7 -- जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों से दो गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। सीओ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात थाना जहांगीरपुर पुलिस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने ग्राम चिंगरावली और गोविला के रास्ते पर स्थित तालाब के निककट से चार लोगों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर चोरों के पास से तमचा, कारतूस, कार, तीन इंजन के पुराने साइलेंसर,एअर फिल्टर छोटी-बड़ी, चार पाना रिन्च, दो रोड, साढ़े तीन हजार रुपये, पानी का पंखा, दो हेड, दो ब्लॉक बड़े, दो अलग-अलग कम्पनी के मोबाईल फोन बरामद किए गए। चोरी के सामान के साथ पकड़े गए चोरों ने अ...