सहारनपुर, दिसम्बर 13 -- क्षेत्र के गांव मिरगपुर पांजूवाला में काली माता के मंदिर की छत से सोलर प्लेट चोरी करने के एक आरोपी को पुलिस ने सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी के तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को न्यालय में पेश कर दिया है, जहां से उसे जेल भेज दिया है। थाना मिर्जापुर के गांव भागूवाला निवासी रामवीर पुत्र मुख्तारा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पास के गांव मिरगपुर पांजूवाला में उसने काली माता का मंदिर बना रखा है। मंदिर की छत पर दो सोलर प्लेट लगी थी जिसे चोरों ने चुरा लिया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। इंस्पेक्टर सतपाल भाटी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में गांव मिरगपुर पांजूवाला निवासी फोनी पुत्र अतर सिंह को जसमोर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि ...