हापुड़, नवम्बर 28 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखैड़ा में मंदिर से चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर धीरज मलिक ने बताया कि ललित निवासी जखैड़ा ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसने बताया था कि गांव में स्थित शिव मंदिर में लगे बेटरी और लाइट चोरी की थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अंशुल निवासी जखैड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी के पास से सामान बरामद किया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...