सिद्धार्थ, मई 14 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। मिश्रौलिया पुलिस ने मंगलवार को बभनी बाजार से चोरी से जुड़े मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के पास से चोरी के सामान को भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष नारायन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को बभनी स्कूल से एक पानी मोटर और एक प्रेशर हैंडपंप चोरी हो गया था। मामले में केस दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पुलिस टीम ने बभनी बाजार से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान धर्मेश वर्मा पुत्र रामदीन निवासी बभनी के रूप में हुई। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को स्वीकार किया। उसके पास से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...