चम्पावत, अगस्त 10 -- टनकपुर। पुलिस ने दो अभियुक्तों को मय चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ बरामदगी के आधार पर अभियोग में बीएसएस की की धारा में वृद्धि कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। तीन दिन पूर्व टैक्सी स्टैंड के निकट अशोक किराना स्टोर के बाहर से 15 लीटर सरसों के तेल का कनस्तर दो अज्ञात लोगों ने चुरा लिया था। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की ढूंढ खोज शुरू कर दी थी। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि गत दिवस मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मनिहारगोठ खंडहर से लाल इमली पड़ाव निवासी दिवाकर कुमार और बस्तियां निवासी सूरज आर्य को मय चोरी के समान समेत गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर अभियोग में बीएनएस की धारा 317 (2) 3 (5) वृद्धि कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की ज...