दरभंगा, अगस्त 5 -- बहेड़ी। बहेड़ी के बाजार के कॉलेज के पास स्थित बंद पड़ी गंजी फैक्ट्री से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने फैक्ट्री की दीवार काटकर गंजी बनाने वाली मशीन, मोटर और सिलाई मशीन चुरा ली है। इसे लेकर रजवाड़ा गांव के स्व. योगेश्वर मंडल की पुत्री कुसुमलता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गंजी फैक्ट्री उनकी मां लक्ष्मी देवी के नाम पर है। गत चार अगस्त को फैक्ट्री में चोरी की सूचना रखवाले ने दी। जब कुसुमलता फैक्ट्री पहुंचीं तो उन्होंने तीन चोरों को मशीन ले जाते हुए रंगेहाथ पकड़ा। पकड़े गए चोरों की पहचान मो. मुस्ताक के पुत्र मो. कासिम, मो. मुस्तकीम के पुत्र मो. शबरे आलम और दीपक यादव के पुत्र सुरेश यादव के रूप में गयी। इस घटना में कुछ अन्य अज्ञात व्यक्ति भी शामिल थे जो पकड़ में नहीं आये। फैक्ट्री से 15 से ...