हाजीपुर, मई 27 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार चोरों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। चोर सामान को गुप्त ढंग से छिपाकर रखे थे। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार चोर से क्षेत्र में होने वाली चोरी की कई घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...