मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- ड्रमंडगंज। स्थानीय पुलिस ने चोरी के सबमर्सिबल संग पांच चोर को रविवार धर दबोचा। वें चोरी की सबमर्सिबल को बेचने जा रहे थे। परसिया गोकुल नहर के पास से पुलिस ने अभियुक्त लोहरौह गांव निवासी संजय, सुभाष, अरुण, केशराज, रामविकास को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने बताया कि तीन दिन पूर्व कोठी धौकर सिंह निवासी नागेंद्र सिंह के कुएं से सबमर्सिबल चोरी किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...