लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 24 -- बम्हनपुर। मुर्गहा गांव में बीस हजार रुपए की चोरी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मझगईं थाना क्षेत्र के मुर्गहा निवासी सौदागर की पत्नी फूलन देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बुधवार शाम गांव के ही मोहन, गब्बर, शिवपूजन आदि उनकी बेटी सोनम को अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर उन्होंने सोनम की लात-घूसों से पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची फूलन देवी, उनके लड़कों आकाश, शिवनारायण, रामनिवास और गर्भवती फूलन को भी पीटकर घायल कर दिया। फूलनदेवी का आरोप है कि बुधवार रात आरोपियों ने उनके घर में घुसकर बीस हजार रुपए चुरा लिए थे। इस बाबत कहने पर गुरुवार सुबह इन लोगों ने लाठी-डंडों से ह...