सिद्धार्थनगर, सितम्बर 15 -- यूपी के सिद्धार्थनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महादेवा नानकार गांव में चोर होने का आरोप लगाकर एक अधेड़ व्यक्ति को कुछ लोगों ने पोल से बांध दिया। वहीं संतकबीरनगर में एक युवक को पोल से बांधकर पीटने का आरोप है। इन घटनाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने पीड़ितों को बंधनमुक्त कराया। संतकबीरनगर के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। शोहरतगढ़ क्षेत्र के महादेवा नानकार गांव में रविवार की रात चोर-चोर कह कर कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ कर पोल से बांध दिया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मौके पर भीड़ जमा हुई तो वह पड़ोस के गांव नि...